नवादा ,28 मार्च।दलाली के बल चिकित्सा के ब्यवसाय से करोड़ों की अट्टालिका खड़ा करने वाली संजीवनी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ पिंकी वर्णवाल के गलत इलाज के कारण सोमवार को नवादा नगर की खुशबू कुमारी की की मौत हो गई ।वहीं हंगामे से भयभीत पिंकी वर्णवाल परिवार सहित घर छोड़कर भाग चुके हैं ।पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है ।
उग्र परिजन का आरोप है कि पैसे लेकर पुलिस इस हत्या के मामले को रफा-दफा कर देगी । खासकर कर नवादा के थाना प्रभारी विजय कुमार पर पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया गया है. एसपी से थाना प्रभारी के हरकतों पर निगाह रखने का भी आग्रह किया गया है .डॉ पिंकी बरनवाल के नर्सिगहोम में इस तरह की लापरवाही से मौत की कोई नई घटना नहीं है। पूर्व में भी पिंकी वर्णवाल के गलत इलाज के कारण महिला की जान जा चुकी है ।उनके इस व्यवहार से नवादा में गुस्सा देखा जा रहा है। नवादा नगर थाना क्ष्रेत्र के पोस्टमार्टम रोड स्तिथ संजीवन हॉस्पिटल के डॉक्टर पिंकी वरणवाल पर डिलीवरी के दौरान लापरवाही से एक महिला की जान चली गई है.महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।
महिला की डिलवरी के लिए परिजन ने शहर के संजीवन अस्पताल में भर्ती कराया था। जंहा डॉक्टर के द्वारा गलत इलाज से उसकी मौत हो गई है। वहीं बच्चा स्वस्थ्य बताया जाता है.आक्रोशित परिजन ने बताया कि हॉस्पिटल के डॉक्टर की भारी लापरवाही का खामियाजा प्रसूति के लिए आई महिला को जान देकर चुकानी पड़ी है.
मृतका मिर्जापुर निवासी खुश्बू कुमारी पति राकेश रजक ने बताया कि डॉ पिंकी एमवे सहित कई फर्जी कंपनी की दवा पैसे कमाने के लिए चलाती है यही वजह है कि गलत दवा के प्रयोग के वजह से उसकी पत्नी की मौत हुई है पिंकी पर वालों पर चिकित्सा के नाम पर तिजारत करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भी हंगामा किया जा रहा है।
वहीं इस घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस तफ़्तीश में जुट गई है. बरहाल डॉक्टर अस्पताल छोड़ कर फरार हो गए है.परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की कोशिश की.मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला है. पुलिस के विरुद्ध भी परिजन नारेबाजी कर रहे हैं परिजनों का मानना है कि पुलिस पैसा लेकर इस जघन्य मामले को रफा-दफा कर देगी नगर के बुद्धिजीवियों ने भी डॉक्टर पिंकी बरनवाल के विरुद्ध जांच कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की है।