गुवाहाटी, 28 मार्च । गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जीआरपीएफ की टीम ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार की सुबह 20 पैकेट गांजा बरामद किया है। जिसका वजन 28.50 किग्रा आंका गया है।
ट्रेन के कोच नंबर डी-3 के बैटरी के पास से गांजा को बरामद किया गया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।