बेगूसराय, । बेगूसराय पुलिस ने बीहट निवासी अंजनी कुमार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी।
एसपी ने बताया कि बीहट निवासी मुन्ना सिंह ने एफसीआई ओपी में आवेदन देकर अपने पुत्र अंजनी कुमार के 31 जनवरी की रात में गुमशुदा होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। 14 मार्च को खाद कारखाना के टाउनशिप परिसर स्थित एक टंकी से अंजनी कुमार का शव बरामद किया गया। इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
विशेष टीम द्वारा लगातार सूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त बीहट निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी संलिप्तता इस कांड में स्वीकार करते हुए अपने साथियों का खुलासा किया। जिसके आधार पर उनके दो अन्य अपराधी बीहट निवासी मनी कुमार सिंह उर्फ मनिया तथा राम कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अंकित कुमार के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मृतक अंजनी कुमार का मोबाइल बरामद कर बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि मृतक अंजनी कुमार एवं अपराध कर्मी मणि कुमार के बीच जमीनी विवाद था। अपराधी अपने साथियों के साथ मिलकर अंजनी कुमार की हत्या कर दी और सबको पुराने टंकी में फेंक दिया