पटना,। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में शनिवार को सांसद, विधायक, विधान पार्षदों की एक दिवसीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते संजय जायसवाल ने कहा कि आगामी चार अप्रैल को 24 सीटों पर बिहार विधान परिषद के होने वाले चुनाव में राजग उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद पूरी मुस्तैदी के साथ लग जायें ।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में राजग की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित है। पार्टी के कार्यकर्ता संबंधित जिलों में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में पंचायत प्रतिनिधियों को मतदान किये जाने के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में जनप्रतिनिधि लगे हैं। आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत देश के सभी महापुरुषों से जुड़े स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उसी के तहत आगामी 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्म स्थल जगदीशपुर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में सांसद, विधायक, विधान पार्षद अपने संबंधित क्षेत्रों तथा प्रभार वाले क्षेत्रों में राजग उम्मीदवारों के जीत में महती भूमिका निभायें । 23 अप्रैल को आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत पार्टी द्वारा आयोजित भोजपुर जिले के जगदीशपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए लग जायें। स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महानायकों को नमन करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय गृह मंत्री का आगमन हो रहा है। यह हम सबों के लिए गौरव की बात है ।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में राजग उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पंचायतों को दिये जा रहे सुविधाओं से पंचायतों का दिन बदला है। विकास की किरण पंचायतों में पहुंची है। पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने राजग उम्मीदवारों के पक्ष में मन बना लिया है उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में राजग उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि दृढ़ संकल्पित है। बिहार विधान परिषद के चुनाव में विधायक, विधान पार्षद एवं सांसद लग जायें । पार्टी के कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हैं जिसके परिणाम दिखेंगे।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने अपने संबोधन में कहा कि सभी सांसद, विधायक एवं विधान पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में राजग उम्मीदवारों की जीत दिलाने में पूरे मनोयोग से लग जायें । राजग की जीत बिहार के पंचायतों को मजबूती दिलाने में मिल का पत्थर साबित होगा । बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से बिहार सरकार के मंत्री मंगल पाण्डेय, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, सम्राट चौधरी, जनक राम, रामसूरत राय, आलोक रंजन झा, रामप्रीत पासवान, जिवेश कुमार, सांसद राकेश सिन्हा, सहित सभी विधायक, विधान पार्षद एवं सांसदगण उपस्थित थे ।