नवादा नवादा नगर थाना क्षेत्र के भदौनी के शाह मोहल्ला निवासी शबनम खातून से साइबर ठगों ने इन्दिराआवास और आंगनबाड़ी में नौकरी के नाम पर पीड़िता से 6 बार मे जालसाजों ने कुल 57,000 रुपये की ठगी कर ली है.
पीड़िता शबनम खातून ने बताया कि जालसाजों के द्वारा नवादा प्रखंड कार्यलय में कार्यरत कर्मी बनकर फोन किया और इन्दिरा आवास और आंगन बाड़ी में नौकरी देने का प्रभोलन देकर मुझसे 6 बार मे कुल 57,000 रुपया की ठगी कर ली है. जब पीड़िता को साइबर ठगों द्वारा ठगी का अहसास हुआ तो पीड़िता शबनम ने नगर थाना की पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. रीता ने बताया कि गरीबी के कारण ठगों के झांसे में आ गई । ठगों ने कहा कि निश्चित तौर पर आंगनवाड़ी सेविका के पद पर नौकरी लगा दी जाएगी ।इस कारण अकाउंट की जानकारी लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया।