पटना. एक तरफ यूक्रेन और रशिया के बीच जंग यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, वहीं पटना में मेडिकल के अधीन आने वाले BSC नर्सिंग के छात्र ने सेशन लेट होने पर प्रदर्शन किया है। छात्रों ने बुधवार को पटना के सचिवालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सेशन लेट होने से हम लोगों का भविष्य अधर में लटका है।दरअसल BSC नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने कहा कि बिहार के तीन मेडिकल कॉलेजों को मान्यता नहीं दिए जाने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। पटना के जक्कनपुर में स्थित आर्यभट ज्ञान विश्व विधालय के BSC नर्सिंग छात्रों ने हंगामा व प्रदर्शन कर सेशन लेट और कॉलेजों के मान्यता पर सवाल खड़ा किया है।
नर्सिंग छात्रों क कहना है कि 2020 से 2024 सत्र में छात्र पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में अपना योगदान देते आ रहे हैं। इसके वाबजूद सरकार और इनकी नहीं सुन रही है।प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लगातार सरकार और विभाग आश्वासन पर आश्वासन देने का काम कर रहा है। 4 सालों के सेशन में दो साल छात्रों ने पूरा कर लिया है। वाबजूद इसके कॉलेजो की मान्यता नहीं देने से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। छात्रों ने सरकार से मांग की है कि हमारी मांगों को सुने और उस पर विचार करें।