KHAGARIA : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और खगड़िया के जिला प्रभारी श्याम रजक ने आज कहा कि आगामी एमएलसी के चुनाव में सभी 24 सीटों पर राजद प्रत्याशियों की जीत होना तय है। उन्होंने कहा की जनता से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ आक्रोश है। जनता का विश्वास लालू यादव ज़ौर तेजस्वी यादव के प्रति है। जिसका लाभ राजद के प्रत्याशियों को मिलेगा।
खगड़िया में आज एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्याम रजक ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने भारतीय छात्रों को यूक्रेन से लाने से पहले भारतीय दूतावास को बंद करा दिया। जिस कारण सैकड़ों भारतीय आज भी यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अन्य शहरों फसे हुए है। कल एक भारतीय छात्र की गोली लगने से मौत हो गयी। इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेवार हैं।उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी का सुपड़ा साफ हो रहा है। यूपी में अगली सरकार अखिलेश यादव की अगुवाई में बनना तय है। बीजेपी की ध्रुवीकरण की राजनीति विफल होगी। मौके पर राजद के एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव,जिलाध्यक्ष कुमार रजंन उर्फ पप्पू समेत राजद के अन्य नेता मौजूद थे।