आरा के रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा।रमना मैदान के भीतर एवं बाहर के अतिक्रमण को हटाया जाएगा और अब रमना मैदान में आगे से किसी भी तरह की प्रदर्शनी,मेला और डिजनीलैंड को लगाने की अनुमति नही दी जाएगी। आरा के रमना मैदान के सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू किए जाने की खबर आरा शहरी क्षेत्र सहित जिलेवासियों के लिए सुकून देने वाली है।
आरा के सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को बड़हरा के भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ रमना मैदान में पहुंचकर रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का पूरे प्लान की घोषणा क्षेत्रीय जनता और नगरवासियों के समक्ष की।भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आरा रमना मैदान के सौंदर्यीकरण के कार्य की जिम्मेदारी एनटीपीसी को सौंपी है।
भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के एनटीपीसी के सामाजिक सुरक्षा दायित्व के तहत रमना मैदान को भव्य बनाने के कार्यो की गुरुवार से शुरुआत हो गई है।रमना मैदान के मुख्य मंच से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ मिलकर मैदान के सौंदर्यीकरण के तैयार किये गए रोडमैप पर मुहर लगाई।रमना मैदान के सौंदर्यीकरण के तहत आरा में स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम को यहां से हटाया जाएगा और केंद्रीय खेल मंत्रालय के सौजन्य से नए स्टेडियम का निर्माण धनुपरा में किया जाएगा।रमना मैदान के बीच से स्टेडियम को हटा दिए जाने के बाद रमना मैदान का बड़ा भूभाग खाली हो जाएगा और नगरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।इस भूभाग का इस्तेमाल लोगो के घूमने टहलने आदि के लिए हो सकेगा।
रमना मैदान में स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क की पक्के की चहारदीवारी तोड़ी जाएगी और उसके बदले स्टील निर्मित बाउंड्री से डिमार्केशन किया जाएगा।इससे रमना मैदान में स्थित पार्क की गतिविधियों को बाहर से भी लोग देख सकेंगे और किसी तरह की असामाजिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लग जायेगी।रमना मैदान की चहारदीवारी के चारो तरफ लगी झोपड़ियों, दुकानों,खटालों और अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटा लिया जाएगा और इसके लिए केंद्रीय मंत्री की तरफ से जिले के उप विकास आयुक्त को निर्देशित कर दिया गया है।मैदान में रखे गए नगर निगम के जर्जर एवं चलन्त शौचालय, जर्जर उपकरण,पीएचईडी विभाग के पाइप को भी हटाया जाएगा और मैदान के भीतर अस्थायी घर एवं झोपड़ी बनाकर रह रहे बंजारों से भी मैदान को खाली कराकर रमना के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की पहल पर एनटीपीसी ने रमना मैदान के सौंदर्यीकरण की कमान अब संभाल लिया है।अगले दो महीने में एनटीपीसी रमना मैदान के सौंदर्यीकरण को लेकर योजना तैयार कर लेगा और छः महीने में सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
कैसे छोटा एवं गंदा हुआ रमना मैदान-
रमना मैदान के बाहरी हिस्से में चारो तरफ अवैध दुकान, झोपड़ी और खटाल से रमना मैदान की सुंदरता खत्म हुई है। मैदान के भीतर आवारा पशुओं के चारागाह,अवैध पार्किंग अवैध दुकान,डिजनीलैंड,मेला और प्रदर्शनी से रमना गंदगी और अतिक्रमण की चपेट में आकर संकीर्ण हो गया है। रमना के भीतर रामलीला मैदान भी असामाजिक तत्वों के कब्जे में है।बड़हरा के भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को रमना मैदान में सौंदर्यीकरण के सम्बंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी,उप विकास आयुक्त और एनटीपीसी के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय सिंह, ई.धीरेंद्र सिंह सहित कई लोगो ने अपनी तरफ से भी सुझाव दिए।