गया, 10 मार्च । पूर्व मध्य रेल के गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर गुरुवार को गुरारू रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफार्म से आगे दिल्ली छोर की तरफ अप लूप लाइन पर बम की सूचना पर रेल महकमे में हड़कंप मच गया। जांच करने पर कुछ का कुछ निकला। पॉलिथीन में बिजली का तार लगा हुआ वस्तु (बम) रखे रहने से इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन रोक दिया गया है।
यह वाक्या गुरुवार को दिन के 9 बजे के करीब का है। यह दावा गुरारू रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर रहे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने किया है। जवानों ने कहा कि सुबह के 9 बजे के आसपास एक मालगाड़ी की चेकिंग के लिए उक्त स्थान पर आए थे। उस वक्त तक ऐसी कोई भी पॉलीथिन यहां पर मौजूद नहीं थी। फिलहाल यह करतूत शरारती तत्वों का माना जा रहा है।
गुरारू थाना के पुलिस पदाधिकारी विजय बहादुर सिंह और रामप्रवेश गोस्वामी पुलिस बल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं। रफीगंज रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी रघुनंदन मुर्मू भी मौके पर पहुंच गए हैं । फिलहाल बम निरोधक दस्ते के घटना स्थल पर आने की प्रतीक्षा की जा रही है । अप और डाउन दोनों रेल लाइनों अप एवं डाउन रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन रोक दिया गया है। इससे धनबाद- गया- डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस परैया रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।