बगहा,10 मार्च । पश्चिम चंपारण जिले में बगहा-1 प्रखंड कार्यालय परिसर में निगरानी की टीम ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान लिपिक शंभूनाथ पांडेय को 25000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रधान सहायक शंभूनाथ पांडेय बगहा-1 प्रखंड के डुमरिया निवासी रजनीश गिरी से उनकी पत्नी सेविका केंद्र संख्या-292 शांति कुमारी के खाता खुलवाने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे।तभी मौके पर मौजूद पटना से आए डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने के बाद निगरानी टीम ने उन्हें अपने साथ लेकर पटना के लिए रवाना हो गई। पटना से आये निगरानी की टीम में शामिल पुलिस उपाधीक्षक आदित्य राज ने उक्त सन्दर्भ में पुष्टि करते हुए बताया की बगहा-1 बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान सहायक शंभूनाथ पांडेय को 25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।पटना से आई निगरानी की इस टीम में डीएसपी अरुण पासवान ,एसआई सत्येंद्र राम के अलावा दो प्रशिक्षु डीएसपी सहित कांस्टेबल राजेश कुमार आदि शामिल थे।