मोतिहारी। जिले के मेहसी प्रखंड स्थित भीमलपुर जंगल का आज मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक व मोतिहारी वन प्रमंडल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि मेहसी प्रखंड अंतर्गत भीमलपुर जंगल पूर्वी चंपारण जिले का एकमात्र अधिसूचित वन भूमि है।जिसका कुल रकबा 302 एकड़ है।मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस स्थल को यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क की तर्ज पर गंडक बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया गया था। जिस पर जिला पदाधिकारी द्धारा सहमति जताई गई।
उन्होने बताया कि यह वन भूमि भौगोलिक रूप से बूढी गंडक के दोनो ओर अवस्थित है।बूढ़ी गंडक नदी इस वन क्षेत्र के मध्य से बहने के कारण यहाँ का दृश्य काफी मनोरम दिखता है।जो इस क्षेत्र को अत्यंत रमणीय बनाती है।उन्होने बताया कि यह वन्य क्षेत्र केवल वानिकी कार्य के लिए अधिसूचित है। ऐसे मे यहां दुर्लभ प्रजाति के पेड खासकर मेडिकल उपयोग के पेड को विकसित करने की योजना पर वन विभाग कार्य कर रहा है।
उन्होने बताया कि इस वन क्षेत्र को बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित करने के लिए प्रथम चरण मे बूढ़ी गंडक नदी पर हैंगिग पुल के निर्माण की योजना है। ताकि नदी के दोनो ओर फैले वन भूमि के खंडों को जोड़ा जा सके। साथ ही वन क्षेत्र में नौका विहार (गंडक सफारी) के साथ पर्यटकीय विकास के दृष्टि से जुडे अन्य मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने की योजना बनायी गयी है। उन्होने बताया कि डीएम ने वन क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान यहाँ तक पहुंचने के लिए सडक मार्ग को सुगम बनाने के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण के आदेश दिये है।साथ ही उन्होने वन भूमि क्षेत्र मे कुछेक बंदोबस्त किए गए गैर मजरूआ जमीनों को बायोडायवर्सिटी पार्क के अधीन लाने के साथ अन्य भूमी को बंदोबस्त किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
उन्होने बताया कि गंडक बायोडायवर्सिटी पार्क में इको पर्यटन विकसित करने हेतु वन विभाग द्वारा विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिसकी विभागीय स्वीकृति के बाद मोतिहारी वन प्रमंडल इस पर तेज गति से काम शुरू करेगा।उन्होने बताया कि नदी गंडक बायोडायवर्सिटी पार्क बिहार में एकमात्र नदी आधारित बायोडायवर्सिटी पार्क होने के कारण राज्य स्तर के पदाधिकारी भी इसके लिए उत्सुक हैऔर जल्द ही भीमलपुर पहुंचकर इसका अवलोकन करेगे।उन्होने बताया कि मोतिहारी डीएम के साथ वन विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कु.सिंह सहित अन्य अधिकारी गण इस स्थल का शीघ्र ही अवलोकन करने वाले है।