भागलपुर, । बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के द्वारा कार्यकाल पूरा होने पर इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस को मजबूत किए जाने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव और संगठन में व्यापक फेरबदल किए जाने की आशंका जताई जा रही है। जिसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व लगातार प्रदेश नेतृत्व के संपर्क में है। इस बीच शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा से जब नए प्रदेश अध्यक्ष की संभावना पर बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केंद्रीय नेतृत्व जिसे भी बिहार कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करेंगे हम सभी विधायक और एमएलसी मिलकर बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से ही केंद्र की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा।
Related Stories
2 years ago
2 years ago