
पटना. बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य आपस मे भिड़ गए। आरएसएस को गांधी का हत्यारा कहने पर बीजेपी और राजद के सदस्य खड़े हो गए और एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे।सदन में तेजस्वी यादव जब बोल रहे थे तो उन्होंने आरएसएस पर गम्भीर आरोप लगाए। इस पर बीजेपी कोटे के मंत्रियों व विधायकों ने एतराज जताया। इसके बाद राजद विधायक सुरेंद्र यादव ने आरएसएस को गांधी जी का हत्यारा बता दिया। बस क्या था…सदन में हंगामा शुरू हो गया। तेजप्रताप यादव भी उलझ गए। दोनों तरह से सदस्यों का हंगामा शुरू हो गया। सदन में जोरदार हंगामा होता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.