मधुबनी,14 मार्च ।जिला मुख्यालय स्थित नगर निगम कार्यालय के लिपिक द्वारा सोमवार को कार्यालय में पहुंच कर आत्महत्या कर लेने की खबर है।पुलिस के मुताबिक निगम के प्रशासनिक पदाधिकारी के चेंबर में सोमवार पंखे से फांसी लगाकर वरीय लिपिक अकील अहमद ने आत्महत्या कर लिया ।
सुबह 9 बजे कार्यालय कर्मी अकील अहमद अपने ड्यूटी पर आया। कमरा की सफाई हो रहा था।सफाई कर्मी कमरा सफाईकर चला गया।कार्यालय के पदाधिकारी के चेंबर में अकील अहमद ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचनानुसार वेतन नहीं मिलने तथा पारिवारिक कष्टदायक बोझ के तले दबे रहने के कारण आत्महत्या करना बताया गया है। मृतक का पैत्रिक गांव पंडौल है।नगर निगम में नौकरी कर रहा था।पुलिस व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामला की जायजा लिया जा रहा है।कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।घटनास्थल के चारों ओर काफी भीड़ है।