छापेमारी जारी है इसलिए जेल के अंदर से क्या कुछ मिला है आदि इसके बारे में अभी कुछ सामने नहीं आया है. जिलाधिकारी, एसपी समेत तमाम बड़े अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे हैं.
पटनाः सिवान, बेगूसराय, अररिया, हाजीपुर समेत बिहार के कई जेलों में गुरुवार को छापेमारी से हड़कंप मच गया. बिहार के कई जिलों के जिलाधिकारी, एसपी और बड़े अधिकारी जेल के अंदर पहुंचे. इस दौरान अफरातफरी जैसा माहौल दिखा. हालांकि अभी छापेमारी जारी है इसलिए जेल के अंदर से क्या कुछ मिला है आदि इसके बारे में अभी कुछ सामने नहीं आया है.
सिवान मंडल कारा में छापेमारी में एसडीओ और एसडीपीओ की अगुवाई में जेल में छापेमारी शुरू की गई. जेल में अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल गए हैं. सूचना आ रही है कि सभी वार्डों की गहन जांच की जा रही है. वहीं, मंडल कारा खगड़िया में भी छापेमारी हो रही है. यहां डीएम और एसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची है.
किस तरह की कार्रवाई इसकी जानकारी नहीं
उधर, बेगूसराय मंडल कारा में भी छापेमारी हो रही है. एडीएम, एसडीओ, मुख्यालय डीएसपी, सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस छापेमारी करने पहुंची. अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि जेल के अंदर किस तरह की कार्रवाई हुई है. छापेमारी इतनी गोपनीय तरीके से रखी गई थी कि इसकी भनक भी जेल प्रशासन को नहीं लगी. हाजीपुर के मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की गई है. यहां जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी मनीष के नेतृत्व में जेल में छापेमारी हुई. उनके साथ पुलिस के अन्य जवान भी थे.