
जिले मे नवपदस्थापित एसपी डा.कुमार आशीष ने ऑन द स्पॉट मामलों के निष्पादन करने के लिए प्रत्येक बुधवार को थाना दिवस के रुप में पुलिस आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत किया है। सबसे पहले इस कार्यक्रम का आगाज जिले के सात थानों से शुरू होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए एसपी डा. कुमार आशीष ने बताया कि जनता की शिकायतों का निपटारा जनता के पास जाकर करने के उद्देश्य से मोतिहारी पुलिस ने यह एक नई शुरुआत की है। जिसका नाम थाना दिवस पुलिस आपके द्वार रखा गया है।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक बुधवार को आयोजित की जाएगी। वह स्वयं और सभी एसडीपीओ एक-एक थाने में जायेंगे। जहां 12 से 2 बजे के बीच में जनता के शिकायतों का निपटारा किया जायेगा। आमजनो के शिकायत का निष्पादन के साथ उन्हे यथासंभव मदद एवं त्वतरित कारवाई करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आने वाले दिनो मे यह जिले के सभी थानो मे आयोजित किये जायेगे।