अभाव और महंगाई की मार Latest Bihar News
दीपावली और सूर्योपासना के महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है।पर्व को लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है।रंग बिरंगे कपड़ों से लेकर मिठाई,आभूषणों के दुकान संजाये जाने लगे है।
व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठानो में धनतेरस की खरीददारी पर कई आकर्षक उपहार के साथ छूट देने की भी विशेष तैयारी की है।इलेक्ट्रिक दुकानो पर रंग बिरंगी लाइट भी बेचे जा रहे है।
वही दूसरी ओर कुंभकार भी परंपरागत रूप से मिट्टी के दीये,कलशा,ढकना चौमुख,हाथी सहित लक्ष्मी गणेश पूजन और महापर्व छठ में प्रयुक्त होने वाली बर्त्तनों को मूर्त्त रूप देने मे जुटे है।
घर में बज रहे छठ के गीतों के बीच कुंभकारों का चाक भी तेजी से नाच रहा है।इनके परिवार के महिला पुरूष व बच्चे सहित सभी सदस्य सुबह से लेकर देर रात तक दीप,कलश चौमुख,हाथी और खिलौने बना रहे हैं।
कोई मिट्टी के बर्त्तन को साकार कर रहा है तो इसे सुखाने और पकाने में जुटा है।तो कोई इसे आकर्षक रंग से रंगने मे जुटे है।चायनीज दीयो के भरमार से निराश कुंभकारो के बच्चे भी इस काम में काफी उत्साह से भाग ले रहे है।
मिट्टी के दीप चौमुख कलश, Latest Bihar News
जिले में तकरीबन 10 हजार से ज्यादा कुंभकारो का परिवार इस कार्य में दिन रात जुटे है लेकिन इस कार्य में जुटे कुंभकारो की बड़ी तादाद जिले के बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया हीवन,चैलाहां व सिसवा अजगरी में है।जहां के लगभग तीस से ज्यादा परिवार इस कार्य में जुटे है।यहां के चुल्हाई पंडित,जर्मन पंडित,ललन पंडित,अमेरिका पंडित,विनोद पंडित,बिहारी पंडित,बजरंगी पंडित,सुरेन्द्र पंडित,चंद्रिका पंडित,मनोज पंडित व बुधन पंडित सहित अन्य कुंभकारो ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि भले ही आज आधुनिकता के दौर में लोग कितना भी चायनीज बल्ब जलाये लेकिन बिना मिट्टी के दीप चौमुख कलशा और हाथी के दीपावली और छठ पर्व अधूरा है।
Best Bihar News
हमेशा हर Best Bihar News की सबसे पहले जानकारी रखने के लिए
और की जानकारी के लिए Bihar politics ki news के लिए
Best hindi newspaper 0f bihar ,Latest bihar news today से जुड़े रहने के लिए
bihar news patna और patna live news , bihar live news , bihar news in hindi देखने के लिए
आपका Bihari khabar करेगा आपकी मदद देगा आपका साथ |
ऐसे ही और bihar news patna देखने के लिए लाइक करे हमारे FACEBOOK पेज को |
पहले जैसा मुनाफा नही है
इन लोगो ने बताया कि अब इस काम में पहले जैसा मुनाफा नही है।
फिर भी परंपरा के अनुरूप हम सब इस कार्य मे लगे है।
चुल्हाई पंडित ने बताया कि मिट्टी पर भी महंगाई की मार पड़ी है।
पहले पांच से छ:सौ रूपये मे ट्रेलर मिट्टी मिल जाता था।
अब तो वही मिट्टी तीन हजार प्रति ट्रेलर मिल रहा है।इन लोगो ने बताया कि इस काम में श्रम ज्यादा लगता है।उसकी अपेक्षा दीये की कीमत नही मिलती।वही विनोद पंडित ने बताया कि पिछले दो साल कोरोना ने परेशान किया।
वही इस साल अक्टूबर माह में असमय बारिश ने भी काफी नुकसान किया है।
हमारे चैनल पर Latest Bihar political news देखने के लिए यहाँ क्लिक करे YOUTUBE
अभाव और महंगाई की मार Latest Bihar News
कुछ अन्य कुंभकारो ने बताया कि सरकार से लंबे समय से आस लगाये बैठे है कि-
उनके परंपरागत पुश्तैनी काम को बढ़ाने के लिए हमे सहयोग करेंगा, ताकि उनकी कला जीवित रहे।
क्योकी अब उनके इस काम पर महंगाई और गरीबी की जबरदस्त मार पड़ने लगी है।
इन लोगो का मानना है कि यदि सरकार उनकी मदद करे तो उनकी परंपरागत कला जीवित रह सकती है।
जुड़े रहिये हमारे साथ Latest Bihar News के लिए हर एक बिहार की news के लिए , Bihar news
Bihar news today और Sachi khabar, New Taza News से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar