सहरसा,11 मार्च । क्या आपको भविष्य की चिंता है। क्या आप अपना बुढ़ापा सुरक्षित करना चाहते हैं। तो अब बुढ़ापे की नो टेंशन मिलेगी श्रम योगी पेंशन। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना से जुड़ने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रखा गया है। जिसके अंतर्गत उम्र के अनुसार ₹55 से लेकर ₹200 मासिक अंशदान देने पर 60 वर्ष की आयु से ₹3000 न्यूनतम मासिक पेंशन दी जाएगी।
राष्ट्रीय पेंशन योजना जो वृद्धावस्था को आर्थिक संकट से मुक्त करेगा।इस योजना से जुड़ने के लिए अपने आधार कार्ड और बैंक खाता विवरण के साथ नजदीकी जन सुविधा केंद्र में अवश्य संपर्क करें। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना से जुड़ने के लिए सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।आजादी के स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के अवसर पर 7 से 13 मार्च तक आईकॉनिक सप्ताह मनाए जाने को लेकर शुक्रवार को नया बाजार स्थित श्रम कार्यालय से जागरूकता रथ यात्रा निकाली गई। इस रथयात्रा को श्रम अधीक्षक उज्जवल पटेल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी परितोष कुमार सिंह,चंदन पासवान एवं इंटक जिलाध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
इस अवसर पर श्रम अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम एस वाय एम योजना अंतर्गत निर्माण श्रमिकों का निबंधित निबंधन कराया जाना है। साथ ही सभी कार्य स्थलों एवं कैंप पर बैनर के माध्यम से योजना के लाभ की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यपालक सहायक सोनू कुमार,लिपिक शिवि शैलांगी, कार्यालय परिचारक साबिर हुसैन, शंभू प्रसाद साह एवं किरण कुमारी मौजूद थे।