भागलपुर, 10 मार्च । बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 9 मार्च से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है। इससे पहले मंगलवार को भाजपा और जदयू ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा जहां 13 तो जदयू 11 सीट पर चुनाव लड़ रही है।
गुरुवार को जदयू उम्मीदवार विजय कुमार सिंह ने भागलपुर-बांका स्थानीय प्राधिकार बिहार विधान परिषद के लिए अपना नामांकन पर्चा भागलपुर संग्रहालय में भरा। नामांकन पर्चा दाखिल करते समय काफी संख्या में उनके चाहने वाले और समर्थक शामिल थे। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद लोगों ने खुशी का इजहार एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया,साथ ही एमएलसी उम्मीदवार विजय कुमार सिंह को उनके चाहने वाले अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी।
इसके पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भागलपुर-बांका क्षेत्र के एमएलसी उम्मीदवार विजय कुमार सिंह का स्वागत उनके समर्थकों ने जोर शोर से माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी उपस्थित थे। उनके साथ संजय कुमार सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य कहकशा परवीन, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, डॉक्टर शुभानंद मुकेश, राजकुमार सिंह, दुर्गा दयाल, विभूति गोस्वामी, हम पार्टी के अजय कुमार राय, सनोज कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव के अलावा भागलपुर बांका जिला के तमाम एनडीए के जनप्रतिनिधि भी भारी संख्या में उपस्थित थे। इस मौके पर अशोक चौधरी ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 के भागलपुर – बांका क्षेत्र के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह एक कर्मठ और जुझारू नेता हैं। इसलिए एनडीए की जीत सुनिश्चित है