दीपावली छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनें : दुर्गा पूजा के बाद अक्टूबर महीने में दीपावली और छठ पूजा है। छठ पूजा में खास कर बड़ी संख्या में बाहर से लोग बिहार आते है। इसे देखते हुए रेलवे ने 30 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पूजा पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दानापुर एवं तिरुनेलवेली तथा तांबरम के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह पूजा स्पेशल ट्रेन पूर्व में सूचित 30 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त हैं।
दीपावली और छठ पूजा के लिए ये हैं ट्रेनें
-06190 तिरूनेलवेली-दानापुर पूजा स्पेशल
यह पूजा स्पेशल 18 एवं 25 अक्टूबर (मंगलवार) को तिरुनेलवेली से
03:00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 14:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक्स करे Youtube
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे : YOUTUBE
-06189 दानापुर-तिरूनेलवेली पूजा स्पेशल
यह पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर (शुक्रवार) को दानापुर से 18:50 बजे प्रस्थान कर
सोमवार को 04:20 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, आसनसोल सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है ।
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
-06187 दानापुर-तांबरम पूजा स्पेशल यह पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को दानापुर से 18:50 बजे प्रस्थान कर रविवार को 14:45 बजे तांबरम पहुंचेगी। यह पूजा स्पेशल ट्रेन पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, आसनसोल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी ।
यहाँ भी गोर करिएगा : श्रवण कुमार बने सत्तारूढ़ दल का मुख्य सचेतक
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे : facebook
जुड़े रहिये हमारे साथ लेटेस्ट खबर के लिए हर एक बिहार की
नई ताज़ा और सच्ची जानकारी से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar