मोतिहारी,16 मार्च ।कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए बुधवार से जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में जिले भर के 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जीएनएम एवं पारामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान स्थित टीका केन्द्र का फीता काट कर किया। इस टीकाकरण अभियान के तहत इन आयु वर्ग के बच्चों को कोविड 19 टीकाकरण के तहत कोर्बेवेक्स वैक्सीन तथा 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज़ से आच्छादित कराया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 16 मार्च से राज्य के सभी जिलों में 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के टीके से आच्छादित किया जा रहा है। इसमें बच्चों को टीका की दो खुराक 28 दिन के अंतराल में दी जायेगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण सत्र के दिन समुचित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय स्तर पर सत्र आयोजन से पूर्व शिक्षक एवं अभिभावक की बैठक करे। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला अनुमंडल प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर टीकाकरण को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान तैयार करना सुनिश्चित करे ताकि शतप्रतिशत लक्षित लाभार्थियों को टीकाकरण कर अभियान को सफल बनाया जा सके।
सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा व जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि ये वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है साथ ही इस घातक महामारी से बचाव के लिए काफी प्रभावी भी है। उन्होंने बताया कि सभी टीकाकरण केन्दों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन वाइल की व्यवस्था की गई है। साथ ही ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, एसीएमओ डॉ रंजीत कुमार राय, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, डीपीएम अमित अचल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार,डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व केयर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।