मुंबई, 7 अप्रैल । मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नीतीश राणा को फटकार लगाई गई है, साथ ही मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। राणा के अलावा मुंबई के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। यह मैच केकेआर ने बुधवार को यहां पांच विकेट से जीता था। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के अपराधों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। नीतीश और बुमराह ने अपने आचार संहिता के स्तर 1 के अपराध को स्वीकार किया है। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।
बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 161 रन बनाए। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 52, तिलक वर्मा ने नाबाद 38 और अंत में किरोन पोलार्ड ने 5 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। केकेआर के लिए कमिंस ने दो विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में पैट कमिंस के 15 गेंदों पर विस्फोटक 56 रनों की बदौलत केकेआर ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। कमिंस के अलावा, वेंकटेश अय्यर ने भी 41 गेंदों पर 50 रनों की एंकरिंग पारी खेली।