मुंबई, 5 अप्रैल । लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में 169 रनों का बचाव करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। तेज गेंदबाज आवेश खान ने इस मुकाबले में पावरप्ले और डेथ ओवरों दोनों में अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आवेश ने अपने चार ओवरों में 24 रन देकर चार विकेट लिए।
मैच के बाद के प्रेजेंटेशन समारोह में आवेश खान ने कहा, “प्रयास टीम को विकेट देने का था क्योंकि टीम मुझसे यही चाहती है। मैं पावरप्ले और स्लॉग-ओवर चरण में विकेट लेना चाहता था।” हैदराबाद की पारी के चौथे ओवर में आवेश ने कप्तान केन विलियमसन का बेशकीमती विकेट लखनऊ के लिए हासिल किया। आवेश ने कहा, “मैंने सोचा था कि मैं धीमी गेंदबाजी करूंगा। मैंने देखा कि पहली पारी में धीमी गेंदें अच्छा काम कर रही थीं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं पावरप्ले में बदलाव के रूप में ऐसा करूंगा।”
पॉवरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाजों विलियमसन और अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद, आवेश खान को फिर से डेथ ओवरों में गेंद थमाई गई और उन्होंने लगातार गेंदों पर निकोलस पूरन और अब्दुल समद का विकेट लेकर अपनी टीम के लिए जीत का रास्ता खोला। उन्होंने कहा, “मैं एक डॉट बॉल फेंकना चाहता था इसलिए सोचा कि यॉर्कर विकल्प के लिए जाऊंगा।”पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा करने के बावजूद उन्हें रिलीज कर दिया गया और आवेश नीलामी पूल में वापस आ गए, जिसके बाद उन्हें लखनऊ द्वारा खरीदा गया। लेकिन 25 वर्षीय पेसर को नए सेट-अप के साथ तालमेल बिठाने में काफी ककम समय लगा।आवेश ने कहा, “गौतम गंभीर, बिचेल और फ्लावर के रूप में यहां सेट-अप बहुत अच्छा है। वे मुझे अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं।” आवेश को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।