
सुकमा, 14 मार्च। जिले के नक्सल प्रभावित करिगुंडम जाने वाले रास्ते पर नक्सलियों द्वारा जवानों को ब्लास्ट कर बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये 10 किलो के आईईडी को ,जवानों की सतर्कता से सोमवार को बरामद कर मौके पर ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी सुकमा व सीआरपीएफ डीआईजी के निर्देश पर नक्सलियों के टीसीओसी को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ की 150 वीं बटालियन व जिला बल की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए करिगुंडम की ओर आज सुबह रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों की सतर्कता से बीच सड़क पर नक्सलियों द्वारा लगाये गये 10 किलो का आईईडी बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया।