
कानपुर। कर्नलगंज थाना पुलिस ने एक किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा है। अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि थाना पुलिस की टीम गश्त कर रही थी, तभी जीआईसी कॉलेज गेट लाल इमली के सामने एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को पकड़कर तलाशी ली। उसके पास बरामद एक थैले में मादक पदार्थ निकलने पर उसके हिरासत में लेकर थाने लाया गया। एसीपी ने बताया कि पकड़ गया युवक गांजा तस्कर निकला। उसके कब्जे से एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।