कोकराझार (असम), 11 मार्च। कोकराझार जिला उपायुक्त कार्यालय के समीप चिल्ड्रेन पार्क में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को आदिवासी नेशनल कन्वेंशन कमेटी (एएनसीसी) ने धरना दिया।शुक्रवार को एएनसीसी ने सुबह 10 बजे से उपायुक्त कार्यालय के समीप चिल्ड्रेन पार्क में तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। एएनसीसी की प्रमुख मांगों में अनुसूचित जाति का दर्जा, जल्द से जल्द भूमि का पट्टा प्रदान करना आदि शामिल हैं। मांगों के समर्थन में आज कई आदिवासी संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया।
सैकड़ों आदिवासी पुरुषों और महिलाओं ने हाथ में पोस्टर, बैनर लेकर नो एसटी नो रेस्ट आदि के नारे लगाये। इस दौरान एएनसीसी द्वारा कोकराझार जिला उपयुक्त के माध्यम से असम के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। आदिवासी नेशनल कन्वेन्शन (एएनसी) के अध्यक्ष बी हेम्ब्रम और सचिव बिरसा मुंडा ने कहा कि अगर आगामी चुनाव के पहले आदिवासियों की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जिस तरह हमने कांग्रेस को सबक सिखाया वैसे ही भाजपा को भी हम सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।