65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बुधवार को नरकटिया दोन में कोविड नियमों का पालन करते हुए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन अंतर्गत शिविर लगाकर लगभग 250 लोग का निःशुल्क जांच कर उनके बीच दावा वितरण किया है। यह कार्यक्रम 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के डॉ विनय अग्रवाल कमांडेंट (चिकित्सा) 65वीं वाहिनी तथा वाहिनी के चिकित्सा टीम के उपस्थिती में किया गया है ।
इस कार्यक्रम से नरकटिया दोन, ढोकनी दोन पश्चिम, पूर्वी ढोकनी दोन, चुलइयाटुक दोन इत्यादि गवों के लोगों के द्वारा लाभ लिया गया । उक्त कार्यक्रम के दौरान लगभग ढाई सौं लोग की निःशुल्क जांच कर उन्हे संबन्धित दवा दिया गया है, जिसमें पुरुष, महिला तथा बच्चें शामिल है। उल्लेखनीय है कि इस तरह के कल्याणकारी कार्यक्रम समय- समय पर वाहिनी के द्वारा दोन इलाके में किया जता है।कार्यक्रम में डॉ विनय अग्रवाल, कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) 65 वी वाहिनी तथा वाहिनी के चिकित्सा टीम के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधि, अन्य बलकर्मी और लाभार्थी मौजूद रहे ।