छपरा जिले के गरखा विधानसभा अंतर्गत कोठिया नराव गांव से इनकी जड़े जुड़ी हुई है पिता अश्वनी कुमार सिंह उद्योगपति हैं समाजसेवी हैं पत्रकारिता से भी जुड़े रहें है। नाम है हिमांशु हरी जिस उम्र में लोग रोजी रोजगार के सपने देखते हैं उस उम्र में दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए डिजिटल क्रांति का सदुपयोग करते हुए खुद के दम पर एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार कर लिया है मीडिया और इवेंट सेक्टर में लोगों को रोजगार देने के साथ ही साथ कई सारी संभावनाओं को भी जन्म दे रहा है|
हिमांशु हरि के द्वारा किए जा रहे प्रेरक कार्यों को देखते हुए 22 मार्च को पटना के रविंद्र भवन सभागार में आइए प्रेरित करें बिहार अभियान के द्वारा आयोजित प्रथम वार्षिकोत्सव में बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने हिमांशु हरि को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में विकास वैभव ने कहा कि आइए प्रेरित करें बिहार सच में हिमांशु हरी जैसे युवाओं के लिए ही है जो अपने खुद के दम पर बिहार में बदलाव की एक बड़ी लकीर खींच रहे हैं जो चिंता नहीं चिंतन की भाव को आगे बढ़ा रहे हैं समाज को एकजुट कर रहे हैं स्वरोजगार का सृजन कर रहे हैं नए क्षेत्रों में रोजगार तलाश ही नहीं रहे दूसरे को रोजगार दे भी रहे है।