मोतिहारी,16मार्च। जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही थानों मे दर्ज मामलों के अनुसंधान मे तेजी लाने के लिए पूर्वी चंपारण के आरक्षी अधीक्षक डा.कुमार आशीष ने तीन इंस्पेक्टरो के साथ 14 दारोगा के थाना व प्रभाग में परिवर्त्तन किया है।जिसमे पुलिस केंद्र से भगवतलाल मंडल को इंस्पेक्टर चकिया अंचल निर्मल कुमार को पुलिस केंद्र से प्रभारी मधनिषेध रविंद्र माझी को पुलिस कार्यालय से प्रभारी हिंदी शाखा मे भेजा है।
दारोगा विवेक जायसवाल को पुलिस लाइन से प्रभारी सीसीटीएनएस पुलिस कार्यालय सुधीर कुमार को पुलिस लाइन से अभियोजन शाखा प्रमोद पासवान को पुलिस केंद्र से बज्र टीम पंकज कुमार राय को पुलिस केंद्र से कअनि पचपकडी अरुण कुमार पुलिस केंद्र से कनीय अवर निरीक्षक रामगढ़वा बालेश्वर यादव पुलिस केंद्र से छतौनी कअनि कृष्णा प्रसाद सिंह राजीव नयन प्रसाद नितिन कुमार को तीनों पुलिस केंद्र से कअनि नगर थाना व एसआई चंद्रिका प्रसाद को पुलिस केंद्र से मुफसिल थाना में स्थान्तरित किया है।