यमुनानगर, 11 मार्च । हरियाणा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के जिला प्रधान शिव कुमार ने बताया कि आढ़तियों को एमएसपी दाम पर मिलने वाली ढाई प्रतिशत कमीशन सरकार ने पिछले दो सीजन से कम कर दी है, जोकि सरासर गलत है। हमारी मांग है कि इस कैप को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि सीमांत किसानों की फसल ऑनलाइन रजिस्टर्ड होने के बाद भी सरकार द्वारा नहीं खरीदा जा रही है। सीमांत किसान कई वर्षों से हरियाणा की अनाज मंडियों से जुड़ा हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आढ़तियों का व्यापार और मुनाफा दोनों घटते जा रहे हैं इसलिए उनकी दुकानों पर अन्य व्यापार भी करने की छूट दी जाए। मंडी में दुकान निर्माण करने में अगर कोई आढ़ती असमर्थ होता है तो उस पर भारी जुर्माना नहीं लगाया जाए। सभी आढ़तियों को अपने बूथ व दुकानों पर तीन-चार लांइसेस दिए जाने चाहिए। एकल स्वामी फर्म के मालिक की मौत के बाद उसका मार्किट कमेटी का लांइसेस लीगल हायर को जाना चाहिए।