आरा,5 मार्च।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सभी अंगीभूत और सम्बद्धताप्राप्त कॉलेजो ने ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेसन(एआईएसएचई) के पोर्टल पर अपनी आधारभूत संरचना,शिक्षको एवं कर्मियों की विभागवार संख्या,प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय सहित सभी तरह की जानकारियों से संबंधित डाटा को पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।
एआईएसएचई के पोर्टल पर डाटा अपलोड करने वाले विश्वविद्यालयों की सूची में वीर कुंवर सिंह विवि आरा को पहला रैंक मिला है जहां शत प्रतिशत कॉलेजो का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।वीकेएसयू के 18 अंगीभूत एवं 65 सम्बद्धताप्राप्त कॉलेजो की पूरी जानकारी से जुड़े डाटा को पोर्टल पर अपलोड किए जाने से अब इन सभी कॉलेजो को नैक की मान्यता लेने में बड़ी मदद मिल सकेगी।
एआईएसएचई पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के बाद ही कॉलेजो को नैक से मान्यता मिलने का रास्ता साफ होता है।एआईएसएचई ही कॉलेजो को नैक से मान्यता को लेकर मान्यता पूर्व कॉलेजो का मूल्यांकन करता है।एआईएसएचई के मूल्यांकन से वंचित रहने और नैक से मान्यता नही मिलने के कारण कॉलेजों को रूसा, यूजीसी और अन्य संस्थानों से मिलने वाले अनुदान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जिससे कॉलेजो का विकास ठप पड़ जाता है और कॉलेज तीव्रतर गति से विकसित नही हो पाते हैं।