बेगूसराय, 15 मार्च । प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में सरकार नहीं, बिहार सरकार में सर्कस चल रहा है। सबसे गरिमामय पद पर आसीन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष कहते हैं कि कोई हमारी बात नहीं सुनता है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि बिहार में प्रशासन के मिलीभगत से शराब बिक रहा है। छात्र-छात्रा पांच साल में भी ग्रेजुएशन नहीं कर पाते हैं, यहां से सन्नी लियोनी भी मैट्रिक पास कर रही हैं। मंगलवार को आईटीआई मैदान में विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार के राजद-वाम मोर्चा गठबंधन प्रत्याशी मनोहर यादव के नामांकन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वाम मोर्चा और राजद गठबंधन विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार के सभी 24 सीट पर चुनाव लड़ रही है, हम सब मिलकर पूरी तैयारी से चुनाव लड़ रहे हैं और सभी सीट पर सफलता मिलेगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के कारण पूरे देश-दुनिया में बिहार शर्मसार हो रहा है, कल सोमवार को विधानसभा में जो हुआ वह शर्मसार करने वाली घटना है। मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष को कहते हैं कि आप कौन होते हैं बोलने वाले, मंत्री कहता है कि चपरासी भी हमारी नहीं सुनता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में सरकार हमारी बनती, जनता का जनादेश मिला था। लेकिन जीत के करीब वाली पांच सीट को इधर-उधर करके चोर दरवाजे से नीतीश कुमार ने सरकार बना लिया। लोगों ने बेरोजगारी हटाने के लिए वोट दिया था, उन्होंने कहा था कि 19 लाख को रोजगार देंगे, लेकिन कहां गया रोजगार। सरकार रोजगार देने और व्यवस्था चलाने के बदले सर्कस करने में जुटी हुई है, इसके लिए एकजुट होने की जरूरत है।
जब बिहार विधानसभा अध्यक्ष का कोई नहीं सुनता है तो मुखिया जी की कौन सुनेगा। जनादेश की हुई चोरी का बदला लेने का यही मौका है कि मनोहर यादव को विजय बनाइए। उन्होंने कहा कि बिहार की हालत इतनी बदतर है कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे निचले पायदान पर सफल है। गरीबी सबसे अधिक बिहार में है, किसानों को खाद नहीं मिल रहा है, लोग गैस सिलेंडर और महंगाई से परेशान हैं। पलायन नहीं रुक रहा है, एक भी कल कारखाना नहीं खुला, 2013 में शुरू किया गया भर्ती अभियान अब तक पूरा नहीं हो सका है, परीक्षा कोई देता है और रिजल्ट किसी और के नाम से आ जाता है। अस्पताल में आज भी कुत्ता सोता है, शिक्षक की बहाली पढ़ाने के लिए हुई, लेकिन नीतीश कुमार मास्टर जी से दारू खोजवाते हैं। अब नीतीश कुमार कहते हैं कि हम हेलीकॉप्टर से शराब खोजेंगे, शराब खोजने के लिए हेलीकॉप्टर में जितना खर्च किया गया, उतने में कई स्कूल और अस्पताल बन जाते।