बेगूसराय, 05 अप्रैल । बेगूसराय के बखरी में सोमवार की देर शाम आभूषण कारोबारी से हुए 20 लाख से अधिक के लूट मामले को लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश है। घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने मंगलवार को बखरी बाजार में प्रतिरोध मार्च निकालकर आक्रोश जताया तथा 36 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की बातें कही है। स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना के विरोध में मंगलवार को स्वर्णकार संघ एवं बखरी व्यापार संघ की आपात बैठक हुई।
बैठक के बाद व्यवसायियों ने खेतान धर्मशाला से अंबेडकर चौक तक आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोशित व्यवसायियों कहना है कि बखरी बाजार में लगातार लूट और छिनतई की घटना घटित हो रही है। लेकिन पुलिस इसे रोकना तो दूर किसी मामले का उद्भेदन करने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाती है। जिसका नतीजा है कि अपराधी बेखौफ होकर लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं। व्यवसायिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि सुशासन राज में भी व्यवसायी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर काहे का सुशासन। सरेआम हथियार के बल पर हो रहे लूटपाट से लगता है कि पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है। 36 घंटा के अंदर मामले का उद्भेदन और लूटे गए सामान की बरामदगी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। सभी व्यवसायी अहिंसक तरीके से सत्याग्रह करें,गे हम सब अपने-अपने दुकान की चाबी पुलिस को सौंप देंगे। बखरी नगर की आबादी 60 हजार से अधिक हो चुकी है, ऐसे में टाउन ओपी (टीओपी) की स्थापना की मांग कर रहे हैं, सरकार और प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।
भाजयुमो नेता नगर पार्षद नीरज नवीन ने कहा कि बखरी अपराधियों के चंगुल में फंस चुका है, यहां की पुलिस निकम्मी है। एक माह के अंदर बाजार में यह पांचवीं वारदात है, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है। जब हम सब सुरक्षित ही नहीं हैं तो व्यवसाय कैसे होगा। वहीं, जिला व्यवसायी महासंघ भी ने भी बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए मामले का शीघ्र उद्भेदन करने की मांग किया है।
संघ के महासचिव अजीत गौतम ने कहा कि जिले में विभिन्न जगहों पर स्वर्ण व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर बने हुए हैं। जिला प्रशासन को व्यवसायियों के सुरक्षा पर मंथन करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सोमवार की देर शाम बखरी मुख्य बाजार के सेंट्रल बैंक समीप दुकान बंदकर घर जा रहे अमन ज्वेलर्स के मालिक राजाराम स्वर्णकार को पिस्टल सटाकर अपराधियों ने 20 लाख से अधिक का जेवरात भरा बैग लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी शकरपुरा की ओर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य बिंदुओं पर जांच करते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।