
मोतिहारी,5मार्च।जिले के बंजरिया प्रखंड स्थित अजगरी पंचायत से पचरूखा मध्य पंचायत के मोहम्मदपुर गांव को जोड़ने वाली जर्जर सड़क जिसे आजादी के बाद पहली बार बनाया जा रहा है। इसके निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में बन रही इस सड़क का निर्माण कर रही कंपनी कालीकरण के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है। सड़क पर बिना पत्थर डाले मिट्टी के उपर ही महज आधा इंच गिट्टी और अलकतरा डाल कर बनाया जा रहा है। जिससे ये सड़क महज एक माह भी नहीं चल पायेगा।ग्रामीणों ने सड़क पर डाले गये मैटेरियल को हटाकर दिखाते हुए अपना आक्रोश जताते हुए इसकी जांच करने की मांग की है। वही निर्माण कंपनी के अभियंता से पूछे जाने पर कहा कि जहां शिकायत करना है करिए अब कुछ नहीं होने वाला।