
मोतिहारी। जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुआबारी पंचायत मे रोजा के बाद दिये गये इफ्तार दावत के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना की बाबत मिली जानकारी के अनुसार गुआबारी पंचायत के वार्ड नं.सात निवासी रइसुल मियां के दरवाजे पर इफ्तार की दावत आयोजित की गयी थी।इस दौरान एक युवक ने राइफल से हर्ष फायरिग किया।जिसका वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो मे साफ दिख रहा है कि एक युवक हाथ मे राइफल लेकर वहां पहुंचता है फिर दनादन हवाई फायरिंग करता है।वीडियो के आधार पर पुलिस के तहकीकात मे फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान उ़सी पंचायत के पूर्व सरपंच सालिम जावेद के पुत्र आशिफ जावेद के रूप किया गया।जिसके बाद सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने उस युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया। बताया जा रहा है कि पूछताछ मे उस युवक ने हर्ष फायरिग करने की बात स्वीकार लिया है। पुलिस अब उसे न्यायिक हिरासत मे भेजने की तैयारी कर रही है।