एक तरफ अपराधियों को पकड़ने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे तो वहीं अपराधी अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से ही जुड़ा है जहां शराब के साथ पकड़े गए धंधेबाजों के खेल को जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. पूरा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है. सोमवार को पुलिस ने यहां से शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इसने शराब की सप्लाई के लिए गाड़ी पर जेडीयू का बोर्ड लगाया था. खुद को कार्यकर्ता बताता था और बोर्ड पर दानापुर विधानसभा लिखा था. इस पूरी तैयारी को देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई थी. इसी का फायदा उठाकर वो शराब का धंधा करता था.
दरअसल, पुलिस ने होली को लेकर शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए चौकस है . दीघा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि रामजीवन चक इलाके में एक जेडीयू का कार्यकर्ता बताने वाले शख्स शराब का धंधा करता है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को एक घर से दो शराब के तस्कर मिले जिसे गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से महंगे विदेशी शराब, देसी रायफल, पिस्टल और 40 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. गाड़ी पर लगा बोर्ड भी पुलिस ने जब्त किया.