सहरसा,25 मार्च । कोसी विधान परिषद एनडीए समर्थित उम्मीदवार श्रीमती नूतन सिंह तूफानी जनसंपर्क में जुट गई है।इसी क्रम में शुक्रवार को महिषी प्रखंड के मनोवार एवं तेलवा पश्चमी पंचायत से जनसंपर्क प्रारंभ की है। इस जनसंपर्क में मंत्री नीरज कुमार बब्लू,जदयू नेता शिवेंद्र सिंह जिशु के साथ भाजपा व जदयू के कार्यकर्ता साथ रह रहे हैं।पंचायत के विभिन्न प्रतिनिधियों के यहां बैठक कर आगामी विधान परिषद चुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवार श्रीमती नूतन सिंह के पक्ष में सम्मानित जनप्रतिनिधियों से मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं।
भ्रमण के दौरान विधान परिषद चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को भरपूर समर्थन देने के लिये सभी जनप्रतिनिधि संकल्पित हैं। भ्रमण में मुखिया रौशन चौधरी, हिदायतुल्लाह, मुखिया तेलवा पश्चिमी के प्रतिनिधि,पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र पासवान, मो.मसलेउद्दीन आदि साथ मे हैं। ज्ञात हो की आगामी 04 अप्रैल को मतदान होना है।