किशनगंज, 05 मार्च । मार्च महीना 2022 बिहार के किशनगंज के लिए शुभ संकेत लेकर आया। बीते पांच दिनों से किशनगंज जिला कोरोना मुक्त हो गया है । जिला स्वास्थ्य विभाग से दैनिक जारी रिपोर्ट के मुताबिक लगातार पांच दिनों से एक भी नए कोरोना के पोजिटिव केस नहीं मिले हैं और कोरोना के एक भी पुराने सक्रिय केस नहीं बचें है।
सिविल सर्जन डॉ.कौशल किशौर का मानना है कि जिले में कोरोना टीकाकरण अभी तक 17.68 लाख से अधिक हो गया है इसमें 9.93 लाख प्रथम एवं 7.63 लाख से अधिक दूसरा डोज 15 प्लस व्यक्तियों को लग चुका है।जिसके कारण ही अभी लगातार बीते पांच दिनों से कोरोना पोजिटिव के नए मामले नही मिले हैं।यह मार्च के पहले सप्ताह का शुभ संकेत भी है।