आरा,5 अप्रैल। भोजपुर जिले में गेहूं अधिप्राप्ति के लिए रबी विपणन मौसम 2020-23 की तैयारी शुरू कर दी गई है।जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने गेहूं अधिप्राप्ति के लिए गेहूं की खरीद करने को लेकर सभी योग्य पैक्स समितियों एवं व्यापार मंडल को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर सभी 14 प्रखण्डों में सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को प्रारंभिक स्तर पर गेहूं की खरीद को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर लेने को कहा है।इस बार गेहूं अधिप्राप्ति के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से निर्धारित समर्थन मूल्य का अधिक से अधिक लाभ किसानों को दिलवाने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानों से ही गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीददारी की जाती है ताकि अधिकाधिक पंजीकृत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके।उन्होंने बताया कि किसानों से न्यूनयतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की अधिप्राप्ति में अनियमित्तता बरतने वाले पैक्सों और व्यापार मंडलों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। भोजपुर जिला के सहकारिता विभाग ने गेहूं की अधिप्राप्ति के लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दिया है।आगामी 20 अप्रैल से 31 मई तक गेहूं अधिप्राप्ति का कार्य होगा।पैक्सों और व्यापार मंडलों को गेहूं की अधिप्राप्ति के लिए अधिप्राप्ति के कार्य शुरू होने के पूर्व भंडारण,रबी मापक यंत्र,माप तौल यंत्र, बैनर पोस्टर आदि की व्यवस्था 10 अप्रैल तक हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
गेहूं अधिप्राप्ति के कार्य को ससमय शुरू कराने के लिए आगामी 13 अप्रैल को जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाएगी।सक्षम समितियों का चयन और मैपिंग का कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करने का जिला सहकारिता विभाग ने निर्देश दिया है।सभी समितियों को गेहूं अधिप्राप्ति कार्य के लिए आवश्यक कैश क्रेडिट ऋण 15 अप्रैल तक उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है।सभी समितियों से 20 अप्रैल से गेहूं अधिप्राप्ति के कार्य को हर हाल में शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। भोजपुर के जिला सहकारिता पदाधिकारी ने गेहूं अधिप्राप्ति के कार्य को ससमय शुरू कराने के लिए पैक्सों और व्यापार मंडलों को निर्देश जारी कर दिया है और जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश के बाद अब समितियां गेहूं की अधिप्राप्ति को ससमय शुरू कराने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है।