बेगूसराय, 02 अप्रैल । बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर आभूषण दुकान का शटर काटकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित शिवांगी कॉम्प्लेक्स की है। जहां अपराधियों ने मनीष ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार का शटर एवं तिजोरी काटकर करीब 20 लाख का आभूषण गायब कर दिया।
शनिवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया है, पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पीड़ित व्यवसायी उमेश पोद्दार ने बताया कि रात में वह शिवांगी कॉम्प्लेक्स स्थित अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। देर रात अपराधियों ने साइड वाले शटर को काटकर पहले दुकान में रखे सभी बर्तन को बाहर निकाल कर रख दिया। उसके बाद शोकेस एवं तिजोरी काटकर सभी आभूषण गायब कर दिया। जिसमें करीब दस लाख का आभूषण लोगों द्वारा बंधक रखा गया था एवं आठ लाख से अधिक का आभूषण दुकान का था। इस दौरान बदमाशों ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
Related Stories
2 years ago
2 years ago