बेगूसराय, 11 मार्च ।बिहार के बेगूसराय में मद्य निषेध विभाग की सूचना पर पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये के बाजार मूल्य का गांजा बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच-28) के बरौनी-मुजफ्फरपुर क्षेत्र के फुलवड़िया थाना क्षेत्र स्थित मालती के समीप मिली है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की देर रात मद्य निषेध विभाग पटना की टीम द्वारा एक ट्रक गांजा पहुंचने का इनपुट मिला था। इस इनपुट के आधार पर फुलवड़िया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मालती स्थित एक लाइन होटल पर छापा मार दिया। मौके पर खड़े आयशर ट्रक एनएल 01-एएफ 3255 की जांच किया गया तो गुटखा के रैपर के नीचे छुपाकर 30 पैकेट में रखे गए 473 किलो गांजा बरामद किया गया है।
बरामद गांजा का बाजार मूल्य करीब 50 लाख बताया जा रहा है। यह गांजा लखनऊ से बेगूसराय लाया गया तथा लाइन होटल पर रुकने के बाद अनलोड करने वाले जगह का लोकेशन भेजा जाना था, इसी बीच पुलिस ने छापा मार दिया। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला स्थित मेकराही निवासी चालक मो. खुर्शीद अहमद तथा सिलवाड़ा निवासी खलासी मो. हसन को गिरफ्तार किया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं स्थानीय पुलिस गांजा मंगाने वाले व्यापारी के संबंध में छानबीन कर रैकेट का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है।