आरा,।भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने गुरुवार को प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ जिले के कई बालू घाटों का जायजा लिया और क्षमता से अधिक बालू की निकासी कर ट्रकों से ढुलाई और बिक्री करने वाले कई बालू घाटों के संवेदकों पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है।खनन विभाग के नियमो की अनदेखी कर बालू की लूट करने में जुटे संवेदकों को उनके घरों पर छापेमारी कर गिरफ्तार करने का आदेश भी जिलाधिकारी ने एसडीपीओ और थानाध्यक्षों को दिया है।
भोजपुर के जिलाधिकारी श्री कुशवाहा ने गुरुवार को तीर्थकॉल, चिल्हौस,बालू घाट कलस्टर 28 एवं 29,नानसागर बालू घाट कलस्टर 30 का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि सभी बालू घाटों पर सोन नदी में रास्ता बनाकर बालू का अवैध खनन किया जा रहा था।यहीं नही खनन विभाग द्वारा निर्धारित बालू की ढुलाई से अधिक मात्रा में बालू की ढुलाई कराई जा रही थी।
पूर्व में भी खनन विभाग द्वारा ऐसे बालू घाटों के संवेदकों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी किन्तु ऐसे संवेदकों पर विभाग की चेतावनी का असर नही होते देख अब कड़े कदम उठाए गए हैं। जिलाधिकारी ने जांचोपरांत यह आदेश दिया है कि खनन विभाग के निर्देशों के विरुद्ध बालू घाट का संचालन कर अवैध बालू की निकासी करने वाले संवेदकों के बालू घाटों का संचालन बन्द करने के लिए खनन विभाग को प्रस्ताव भेजे जाएं।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि चांदी से संदेश रोड पर कई बालू लदे ट्रक खड़े हैं जिससे पानी का रिसाव होकर सड़कों पर गिर रहा था।इस रिसाव के कारण सड़कें कमजोर एवं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। जिलाधिकारी ने आरा सदर एसडीओ, एसडीपीओ,सहायक खनन पदाधिकारी एवं सम्बंधित थाना के थानाध्यक्षों को अगले एक सप्ताह तक लगातार छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू के धंधे में जुटे संवेदकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।