बेगूसराय, 04 मार्च । आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम ने समस्तीपुर के सहायक आपूर्ति पदाधिकारी (एडीएसओ) नवीन कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर दिया है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम अहले सुबह बेगूसराय पहुंची तथा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सुबह में करीब छह बजे नवीन कुमार के विश्वनाथ नगर स्थित आवास पर छापेमारी कर दिया। समाचार प्रेषण तक छापेमारी जारी रहने के कारण कोई जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन सूत्रों का कहना है कि यहां से नगद के अलावा बड़े पैमाने पर निवेश के कागजात बरामद किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर में कार्यरत सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के खिलाफ आय से करीब दो करोड़ 17 लाख की संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज है। इसी आलोक में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बेगूसराय के अलावा नवीन कुमार के अन्य ठिकानों तथा समस्तीपुर स्थित कार्यालय में भी छापेमारी चल रही है।
जानकारी के मुताबिक पटना जिला के पंडारक निवासी नवीन कुमार समस्तीपुर से पहले बेगूसराय, मुंगेर एवं खगड़िया में कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने बेगूसराय के सबसे पॉश इलाके विश्वनाथ नगर के बीचों-बीच अपना चार मंजिला आलीशान भवन बनाया था। चर्चा है कि आपूर्ति विभाग में बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार में नवीन कुमार बड़े स्तर पर सेटिंग करता है। बेगूसराय में विश्वनाथ नगर के अलावे बिहार के कई अन्य शहरों में भी उसने आलीशान मकान बनाया है तथा अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम पर बड़े पैमाने पर निवेश कर रखा है। फिलहाल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीम के कई अधिकारी लगातार जांच में जुटे हुए हैं।