मुज़फ़्फ़रपुर में भव्य कलश शाेभा यात्रा
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेहवारा पंचायत के बुधकारा स्थित काली मंदिर परिसर में सोमवार को दो दिवसीय रामधुन संकीर्तन को लेकर सार्वजनिक सहयोग से 251 कन्याओं के साथ कलश शोभा यात्रा निकाल कर अष्टयाम का आयोजन किया गया। इससे आसपास का माहौल भक्तिमय हाे गया है।
हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक्स करे Youtube
ये भी देखिए : मुलायम सिंह का निधन राष्ट्र के लिए क्षति
कलश शोभा यात्रा बुधकारा गांव स्थित काली मंदिर परिसर से निकल कर बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर बूढ़ी नदी के संगम घाट पर पहुंची वहां कलशार्थियों द्वारा कलश में तालाब से जल भरा गया। इसके बाद विभिन्न क्षेत्राें से हाेकर लाेग आयोजन स्थल पर पहुंचे। कलश यात्रा के दौरान रास्ते में श्रदालू द्वारा जय श्री राम, हर हर महादेव के जयकारा लगाने से क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ था। मौके पर रंजीत सिंह, कन्हैया सिंह राठौर, उमा सिंह समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
जुड़े रहिये हमारे साथ लेटेस्ट बिहार खबर के लिए हर एक बिहार की
नई ताज़ा और सच्ची जानकारी से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar