आरा,7 अप्रैल।बिहार विधानसभा परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे से हुए एमएलसी चुनाव में भोजपुर बक्सर स्थानीय प्राधिकार सीट से राजग के उम्मीदवार राधा चरण साह उर्फ सेठ जी विजयी घोषित किये गए हैं।राधा चरण साह उर्फ सेठ जी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और महागठबंधन उम्मीदवार अनिल सम्राट को 1043 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया है।
एमएलसी चुनाव के परिणाम आने के बाद साफ हो गया है कि इस चुनाव में जदयू नेता और राजग के उम्मीदवार को जहां 3349 वोट मिले। वहीं राजद नेता और महा गठबंधन उम्मीदवार अनिल सम्राट को 2306 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा है। स्थानीय प्राधिकार कोटे से भोजपुर बक्सर सीट पर हुए चुनाव के बाद से ही सेठ या सम्राट को लेकर लगाए गए कयासों पर भी अब पूर्ण विराम लग गया है।
भोजपुर-बक्सर एमएलसी चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 5969 थी जिनमे 2815 पुरुष एवं 3154 महिला मतदाता शामिल थी। गत 4 अप्रैल को भोजपुर के 14 एवं बक्सर के कुल 11 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी।यहां कुल 99 प्रतिशत मतदान हुआ था।