हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे Youtube
राज्य में डेंगू के लगातार बढ़ते मामले के बीच फारबिसगंज में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है। डेंगू के छह नये मरीज फारबिसगंज अनुमण्डल क्षेत्र के मिले है।जिसमे से पांच मरीजों का इलाज उनके घर पर ही चिकित्सीय देखरेख में और एक मरीज का इलाज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है।
डेंगू का आतंक
फारबिसगंज अनुमण्डल क्षेत्र में मिले छह मरीजों में से तीन मरीज अनुमंडलीय अस्पताल के बगल स्थित एएनएम कॉलेज के हैं।वहीं नरपतगंज के डुमरिया में एक मरीज मिले हैं।जबकि फारबिसगंज के परवाहा और शहबाजपुर में डेंगू के एक-एक मरीज हैं।एक मरीज को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज किया जा रहा है।जानकारी अस्पताल प्रबंधक नाजिश नियाज ने दी।
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
उन्होंने बताया कि अभी मिले मरीजों की हालत चिंताजनक नहीं है।
प्लेटिलेट्स कि जांच लगातार मरीजों की हो रही है और उस आधार पर जांच किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि डेंगू से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है ।
अनुमंडलीय अस्पताल में दस बेड का वार्ड बनाया गया है।
प्लेटिलेट्स की संख्या गिरने पर चढ़ाने की नौबत आने
और मरीजों को एम्बुलेंस से भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की भी व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन की ओर से है।
जुड़े रहिये हमारे साथ Latest Bihar News के लिए हर एक बिहार की news के लिए , Bihar news
Bihar news today और Sachi khabar, New Tazza News से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar