14 october (बि.ख.)|दीपावली के बाद से ही छठ महापर्व को लेकर मनिहारी गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने लगता है, जिस वजह से ट्रेनों में बहुत भीड़ बढ़ जाती है। सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज, दालकोला, बारसोई, रायगंज, कलियागंज, आजमनगर, सालमारी, सोनैली से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मनिहारी गंगा स्नान करने जाते हैं। ट्रेनों में ज्यादातर भीड़ के मद्देनजर भाजपा नेता सह विधान पार्षद के बारसोई प्रतिनिधि हरमेन्द्र कुमार यादव उर्फ पिंटु यादव ने कटिहार मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखा है।
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे Youtube
डीआरएम को लिखे पत्र में पिंटू यादव ने कहा है कि 20 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 05707 राधिकापुर-कटिहार स्पेशल सवारी ट्रेन, 07544 कटिहार-सिलीगुड़ी स्पेशल डेमू ट्रेन,
छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग
05728 राधिकापुर-कटिहार स्पेशल सवारी ट्रेन, 07550 टलता-कटिहार स्पेशल डेमू ट्रेन
तथा ट्रेन संख्या 05730 राधिकापुर-कटिहार स्पेशल सवारी ट्रेन को सीधे मनिहारी तक चलाया जाए
इसके साथ साथ बारसोई से मनिहारी तक एक जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन चलायी जाय ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।
एमएलसी प्रतिनिधि ने डीआरएम से आग्रह किया है कि
छठ पर्व के दिन बारसोई रेलवे गेट से महानन्दा रेलवे पुल बारसोई घाट तक सुरक्षा की व्यवस्था करने की कृपा करें ताकि लोग रेलवे पुल एवं पटरियों से दूर रहें और सतर्कता के साथ ट्रेन लम्बी सीटी बजाते हुए पास करे।
जुड़े रहिये हमारे साथ Latest Bihar News के लिए हर एक बिहार की news के लिए , Bihar news
Bihar news today और Sachi khabar, New Tazza News से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar