आरा,5 मार्च।भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना अंतर्गत जिले के अति पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति संवर्ग के मत्स्य कृषकों एवं विक्रेताओं को मत्स्य विपणन कार्य हेतु वाहन का वितरण किया।मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना पूरे राज्य में एक साथ क्रियान्वित है जिनमें कई अवयव मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए समाहित किए गए हैं।इसमें प्रमुखता से तालाब का निर्माण, मत्स्य बीज हैचरी का निर्माण, ट्यूबेल एवं पंप सेट बने हुए तालाब में उन्नत बीज एवं उर्वरक को उपलब्ध कराने की योजना के साथ-साथ मत्स्य विपणन हेतु वाहनों का वितरण कार्य किया जाता है।
शुक्रवार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मत्स्य पालकों के द्वारा स्वच्छ वातावरण में ग्राहकों को मछलियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है, जिससे आम जनता को मछलियों की उपलब्धता सुलभ हो पाए । वाहनों का वितरण करते हुए जिलाधिकारी ने सभी लाभुकों से उनका परिचय एवं प्राप्त वाहन के उपयोग से संबंधित जानकारी ली।उनके द्वारा इस कारोबार को एक ऊंचे मुकाम तक ले जाने के लिए सभी लाभुकों को प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी ने मत्स्य विपणन हेतु किए गए वाहन वितरण के कार्यक्रम पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का विशेष कार्यक्रम किया जाए।जिलाधिकारी ने अपने क्षेत्रीय पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए शुक्रवार से ही लगा देने का निर्देश दिया।उन्होंने निर्देश दिया कि व्यापक प्रचार प्रसार के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से इसकी सूचना आम जनता तक पहुंचाई जाए जिससे आम जनता खासकर बेरोजगार नवयुवक इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें एवं अपना रोजगार स्वयं प्रारंभ कर सके।