पटना सिटी। भाजपा नेता किरण शंकर की भतीजी शिवांगी यूक्रेन के युद्धग्रस्त सूमी शहर में फंसी हैं। वह यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को झाऊगंज के मदरसा गली स्थित शिवांगी के घर पहुंचकर उसके माता-पिता से हालचाल जाना।
इस दौरान सुशील मोदी ने शिवांगी के माता-पिता के जरिये शिवांगी से वीडियो कॉल से बात कर उनका हाल जाना। उन्होंने शिवांगी का हौसला बढ़ाया और बच्ची की सुरक्षा, सुविधा और स्वदेश वापसी को लेकर आश्वस्त किया।