RSS ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव
सहरसा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में रविवार की रात शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन डीबी रोड स्थित रेनबो रिसोर्ट में आयोजित किया गया।
हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक्स करे Youtube
देर रात तक चले इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रकार के खेल-
अंताक्षरी, नेता की खोज,सामूहिक एवं व्यक्तिगत गीत गायन, बौद्धिक तथा प्रार्थना के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर विभाग संघचालक डॉक्टर राजेश्वर झा, जिला सह संचालक उमाशंकर खां एवं नगर संघचालक इंजीनियर रामेश्वर ठाकुर मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जिला संघचालक उमाशंकर खां ने स्वयंसेवकों को संबोधित कर कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे वर्ष भर में छह उत्सव मनाए जाते हैं। जिसमें शरद पूर्णिमा कार्यक्रम विशेष आनंदित होकर मनाते हैं।
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
उन्होंने कहा कि इस पर्व के संबंध में पौराणिक एवं धार्मिक मान्यता यह है शरद पूर्णिमा की रात्रि में ओस के रूप में अमृत की वर्षा होती है। वही शरद पूर्णिमा की ओजस व प्राणवायु से स्पर्शित खीर में अमृततत्व और जीवनदायिनी औषधि प्राप्त होती है।
इसे भी पढ़े : मुज़फ़्फ़रपुर में भव्य कलश शाेभा यात्रा
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के 16 संस्कार में अंतिम संस्कार मृत्यु उपरांत होती है।
जिसमें अग्नि संस्कार के माध्यम से मृत शरीर को पंचतत्व में विलीन कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में ऐसा माना गया है कि कि हम सभी हिंदू अमृत के पुत्र हैं…
जो कभी मरते नहीं बल्कि बार-बार पुनर्जन्म लेकर इस धरा पर पुनः आते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा जो रीति नीति परंपरा और संस्कार स्वयंसेवक को चरित्र निर्माण के माध्यम से संघ के प्रति अपनी भूमिका निर्धारित करते हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में संघ की शताब्दी वर्ष पूरा होने वाला है।
इस अवसर पर हम सभी स्वयंसेवकों का दायित्व है कि…
डॉक्टर हेडगेवार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के विचारों को आत्मसात करते हुए जन-जन को जागरूक करें।
इस अवसर पर नगर कार्यवाह विद्यावरन सिंह, रतन कुमार सिन्हा, डॉ मुरारी कुमार, मोनू झा, सुभाष अग्रवाल,ज्ञान प्रकाश दत्त,संजय तुलसियान, हरिशंकर मिश्र,अविनाश कुमार झा,मनीष कुमार,नवीन कुमार,रंजीत दास,भूपेंद्र प्रियदर्शी,रणधीर सिन्हा,ज्ञानू ज्ञानेश्वर सहित अन्य मौजूद थे।
जुड़े रहिये हमारे साथ लेटेस्ट बिहार खबर के लिए हर एक बिहार की
नई ताज़ा और सच्ची जानकारी से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar